Candidates preparing for the U.P. Assistant Prosecution Officer Exam should solve the U.P. Assistant Prosecution Officer Exam Mains 2018 (General Hindi)

Candidates preparing for the U.P. Assistant Prosecution Officer Exam should solve the U.P. Assistant Prosecution Officer Exam Mains 2018 Previous Year Paper (General Hindi) and other previous year question papers. This helps in understanding the syllabus, preparing the subjects effectively, and aligning preparation with the types of questions asked. All successful candidates carefully analyze the tricks and question patterns of the UP APO exam. Aspirants should adopt this approach at the start of their preparation to gain a clear understanding of the question pattern and style.

U.P. Assistant Prosecution Officer Exam Mains 2018 Previous Year Paper (General Hindi)

Practising authentic question papers provides a real feel of the exam. Here's the U.P. Assistant Prosecution Officer Exam Mains 2018 Paper (General Hindi). Practice and Prepare with our UPPSC APO Mock Test Series. | SPONSORED

U.P. Assistant Prosecution Officer Mains Written Examination 2018
(General Hindi)

समय: तीन घण्टे
अधिकतम अंक: 100

नोट:

(i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

विशेष अनुदेश:

(ii) प्रत्येक प्रश्न के साथ निर्धारित अंक अंकित हैं।
(iii) निर्धारित स्थान के अतिरिक्त अन्यत्र अनुक्रमांक तथा कोई भी नाम या पता न लिखें। आवश्यकता होने पर क, ख, ग या x, y, z लिख सकते हैं।

प्रश्न 1

निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 1000 शब्दों में निबन्ध लिखिए। (25 Marks)

(क) वर्तमान प्रमुख राष्ट्रीय समस्याएँ और समाधान।

(ख) राष्ट्रनिर्माण में युवापीढ़ी का योगदान।

(ग) महामारी और सांस्कृतिक बदलाव।

प्रश्न 2

आज के समाज में हिंसा, क्रोध और अत्याचार प्रमुख कारक बन गए हैं। न केवल भारतीय समाज में अपितु सम्पूर्ण चराचर विश्व में हिंसा का प्राधान्य है। हिंसा का स्वरूप पहले की अपेक्षा और विस्तृत हो गया है। यह हिंसा घरेलू हिंसा के स्तर से लेकर युद्ध के मोर्चे तक है। स्वार्थ और लोलुपता के कारण व्यक्ति एक-दूसरे का शत्रु बन गया है। भू-भागों और प्राकृतिक संसाधनों के लिए राष्ट्रों में युद्ध हो रहे हैं। धर्म के नाम पर हो रही हिंसा तो सबसे अराजक है। सम्पूर्ण विश्व धार्मिक हिंसा की चपेट में है। मध्ययुगीन बर्बरता का सच आज भी मूर्तिमान हो रहा है। आतंकवाद से पूरा विश्व जूझ रहा है। (5 Marks)

(क) उपर्युक्त गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक दीजिए। (2 Marks)

(ख) उपर्युक्त गद्यांश का संक्षेप में भावार्थ लिखिए। (5 Marks)

(ग) रेखांकित अंशों की व्याख्या कीजिए। (3 Marks)

प्रश्न 3

निम्नलिखित शब्दों के चार-चार पर्यायवाची लिखिए। (5 Marks)

चन्द्रमा, सर्प, दिवस, सागर, पर्वत।

प्रश्न 4

निम्नलिखित शब्दों के अर्थ लिखकर उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए। (2*5 = 10 Marks)

अध्यवसाय, हृदयस्थ, आभार, विवेचना, संकीर्णता।

प्रश्न 5

निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए। (5 Marks)

दुर्घष, आदि, उपेक्षा, संदेह, मर्त्य।

प्रश्न 6

निम्नलिखित शब्दों के शुद्ध रूप लिखिए। (5 Marks)

उनमूलन, रचियता, मैथली शरण, सर्वभौमिक, परदृश्य।

प्रश्न 7

निम्नलिखित शब्दों के तत्सम रूप लिखिए। (5 Marks)

गंवार, काठ, पत्ता, भगत, आंख।

प्रश्न 8

निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए। (5 Marks)

(क) संसार में रहने वाला प्राणी।

(ख) माता की हत्या करने वाला।

(ग) काम करने में मग्न।

(घ) निन्दा करने वाला।

(ङ) स्तुतियोग्य।

प्रश्न 9

निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए। (5 Marks)

(क) मैंने अनेकों बार प्रयाग की यात्रा की है।

(ख) कर कन्दुक में पाद-प्रहार का महत्त्व है।

(ग) तुम मुझे पाँच गेंदें दे दो।

(घ) वहाँ जाने से देखा कि घर खाली था।

(ङ) राम-सीता-लक्ष्मण वन गए थे।

प्रश्न 10

निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ स्पष्ट करते हुए उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए। (2*5=10 Marks)

(क) आंख पर पर्दा पड़ना।

(ख) बगलें झांकना।

(ग) एक-एक ग्यारह होना।

(घ) नक्कारखाने में तूती की आवाज।

(ङ) तूती बोलना।

प्रश्न 11

“ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन के साधन की उपलब्धता से ही विकास सम्भव है,” संक्षेप में इस कथन पर विचार कीजिए। (5 Marks)

प्रश्न 12

प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा में सुधार के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए किसी हिन्दी - दैनिक समाचार-पत्र के सम्पादक को लगभग 300 शब्दों का एक पत्र लिखिए। (10 Marks)

Law Aspirants

Law Aspirants

Best Exam Preparation Platform for all competitive Law Exams. Prepare Practice and Go Beyond at https://www.lawaspirants.com/

Next Story